Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, February 18, 2020

डीआरएम ने समाजसेवी संस्थाओं से की अपील, गार्डन को ले लें वे गोद


डीआरएम उदय बोरवणकर ने मॉडल स्टेशन के कामों का निरीक्षण किया, 10 दिन में पूरा होने की उम्मीद

मॉडल स्टेशन बनाने के लिए चल रहे कार्यों का सोमवार को भोपाल रेलमंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्यों पर संतुष्टि जताते प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर बने गार्डन के रखरखाव के लिए शहर के समाजसेवियों से उसको गोद लेने की
अपील की। श्री बोरवणकर ने मीडिया को बातचीत में बताया कि वे जनता से अपील कर रहे हैं कि इस गार्डन को गोद ले लें। इससे इसका मेंटेनेंस होगा क्योंकि किसी के कब्जे में जब तक कोई सार्वजनिक धरोहर का कंट्रोल नहीं होता तो वह मिट जाती है। उन्होंने कहा कि पार्क में एक्युप्रेशर घास लगाई जाएगी।

इस दौरान लोगों ने जब पार्क में
असमाजिक तत्वों का अभी से अड्डा बनने की बात कही तो डीआरएम ने कहा कि हर व्यक्ति को पुलिस की तरह टोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे रेलवे कॉलोनी के रहवासियों को भी बोलेंगे कि सजग रहते हुए धरोहर को बचाने में मदद करें।

बारिश से होगा छतरी में पानी कलेक्ट, मिलेगा हर समय

श्री बोरवणकर ने बताया कि नई टेक्नोलॉजी का उपयोग स्टेशन में किया जा रहा है। पार्क में लगे छतरियों का उदाहरण देते हुए कहा कि बारिश के समय पानी इसमें कलेक्ट होगा और हर समय पानी उपलब्ध रहेगा। वहीं पानी प्रबंधन के लिए भी एक कुएं का उपयोग किया जाएगा जिससे गार्डन को पानी मिलता रहे।

अभी ये भी होना शेष

डीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर ऑटोमेटिक बेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। इसके अलावा वेटिंग रूम जो नया बना है उसमें एसी लगवाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि दो नंबर प्लेटफार्म की एंट्री को सुधारा गया है। बचा हुआ काम उन्होंने 10 दिनों के अंदर पूरा होने की बात कही।

सोमवार को डीआरएम को निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण कराते रेलवे के अधिकारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ashoknagar News - mp news drm appeals to ngos take garden they adopt


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SX6L78

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot